वंशागति का आण्विक आधार मुख्य रूप से डीएनए (DNA) और आरएनए (RNA) पर निर्भर करता है। डीएनए में जीन होते हैं, जो आनुवंशिक जानकारी को संग्रहित और प्रसारित करते हैं। जब जीव का विकास होता है, तो यह जीन गुणसूत्रों के माध्यम से अगली पीढ़ी में हस्तांतरित होते हैं। जीन की संरचना और उनके गुणसूत्रों में परिवर्तन से आनुवंशिक विविधता उत्पन्न होती है। यह विविधता प्राकृतिक चयन के माध्यम से विकसित होती है, जिससे जीवों के विकास और अनुकूलन में मदद मिलती है। वंशागति की प्रक्रिया में मिटोसिस और मीओसिस जैसे कोशीय विभाजन की भूमिका भी महत्वपूर्ण होती है।
12वीं कक्षा के परीक्षा में "वंशागति का आण्विक आधार" विषय का प्रभाव महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यह जैव विज्ञान के मूलभूत सिद्धांतों में से एक है। छात्रों को डीएनए, जीन, गुणसूत्रों और आनुवंशिकता के सिद्धांतों की समझ होती है, जो न केवल परीक्षा में बल्कि आगे की अध्ययन में भी सहायक होती है।
इसके अध्ययन से छात्र आनुवंशिकी, विकासात्मक जीव विज्ञान और चिकित्सा विज्ञान में दिलचस्पी विकसित कर सकते हैं। प्रश्न पत्र में इसमें से अवधारणाएं, आकृतियाँ और समस्याएँ पूछी जा सकती हैं, जिससे विद्यार्थियों की सोचने और विश्लेषण करने की क्षमता भी बढ़ती है।
इस विषय का गहरा ज्ञान भविष्य में बायोटेक्नोलॉजी, जेनेटिक इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में करियर के अवसरों के लिए फायदेमंद हो सकता है।
(a) 64
(b) 36
(c) 82
(d) 32
2. साधारण ठंड लग जाना किससे होता है ? [2009A]
(a) रेट्रो विषाणु
(b) फाज विषाणु
(c) राइनो विषाणु
(d) सेन्डेइ विषाणु
3. विषाणु किनसे बना होता है ? [2009A]
(a) प्रोटीन
(b) प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल
(c) लीपीड तथा प्रोटीन
(d) डी० एन० ए० एवं आर० एन० ए०
4. विषाणुओं का अध्ययन किस शाखा में किया जाता है ? [2009A]
(a) फाइकोलॉजी
(b) वाइरोलॉजी
(c) बायोलॉजी
(d) भ्रूण विज्ञान
15. DNA के पाइरिमिडन में पाया जाता है [2011A]
(a) थायमीन एवं साइटोसिन
(b) एडेनीन एवं गुआनीन
(c) साइटोसीन एवं यूरेसिल
(d) थायमीन एवं यूरेसिल
6. न्यूक्लिओसाइड है [2011A, 2021A]
(a) शुगर + एक नाइट्रोजनयुक्त बेस
(b) शुगर + फॉस्फेट
(c) नाइट्रोजनयुक्त बेस + फॉस्फेट
(d) शुगर + नाइट्रोजनयुक्त बेस + फॉस्फेट
7. एंटीकोडॉन्स किसमें पाया जाता है ? [2011A, 2013A, 2021A]
(a) एम-आरएनए में
(b) टी-आरएनए में
(c) आर-आरएनए में
(d) इनमें से कोई नहीं
8. न्यूक्लिक अम्ल पालीमर हैं [2012A]
(a) न्यूक्लियोटायड का
(b) न्यूक्लियोसायड का
(c) अमीनो अम्ल का
(d) न्यूक्लियोप्रोटीन का
9. आनुवांशिक कूट में कितने कूट होते हैं ? [2015A]
(a) 4
(b) 16
(c) 32
(d) 64
10. ओपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था [2015A, 2021A]
(a) वाटसन तथा क्रीक ने
(b) निरेनबर्ग ने
(c) जैकॉब तथा मोनाड ने
(d) इनमें से कोई नहीं
11. डी एन ए फिंगरप्रिन्टिंग निम्न में से क्या है?[2016A]
(a) डी एन ए टाइपिंग
(b) डी एन ए प्रोफाइलिंग
(c) (a) और (b) दोनों
(d) बेस पेयरिंग
12. निम्न में से किस डी एन ए अणु में प्यूरिन है [2016A, 2021A]
(a) A तथा C
(b) C तथा T
(c) A तथा G
(d) इनमें से कोई नहीं
13. न्यूक्लिक अम्ल के नाइट्रोजीनस बेस के बीच कौन-सा बंधन रहता है। [2016A]
(a) पेप्टाइड बंधन
(b) इस्टर बंधन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) हाइड्रोजन बंधन
14. B-डी एन ए के एक पूर्ण घुमाव में नाइट्रोजीनस बेस के कितने पेयर्स होते हैं?[2016A]
(a) 5
(b) 10
(c) 15
(d) 20
15. ओपेरॉन मॉडल क्या प्रदर्शित करता है ? [2017A, 2021A]
(a) जीन का सिंथेसिस
(b) जीन का एक्सप्रेशन
(c) जीन का रेगुलेशन
(d) जीन का फंक्शन
16. इनमें से कौन सा नाइट्रोजिनस बेस डी एन ए में नहीं होता है? [2017A]
(a) थाइमिन
(b) युरासिल
(c) गुआनिन
(d) साइटोसिन
17. डी० एन० ए० इनमें से किसका आनुवांशिक पदार्थ है ? [2017A, 2021A]
(a) टी० एम वी
(b) बैक्टीरियोफेज
(c) दोनों का
(d) किसी का नहीं
18. डी० एन० ए० से mRNA बनाने की क्रिया को क्या कहते हैं? [2017A]
(a) ट्रांसक्रिप्शन
(b) रिप्लिकेशन
(c) ट्रांसलेशन
(d) इनमें से कोई नहीं
19. सबसे अधिक तथा सबसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें से कौन है ? [2018A]
(a) गुणसूत्र 21 एवं
(c) गुणसूत्र 1 एवं
(b) गुणसूत्र 1 एवं X
(d) गुणसूत्र X एवं Y
20. सुकेन्द्रकियों में टी-आर एन ए. 5 एस आर एन ए एवं एस एन आर एन ए के अनुलेखन में इनमें से कौन अन्तर्ग्रस्त है ? [2018A]
(a) आर एन ए पालीमेराज ।
(b) आर एन ए पालीमेराज II
(c) आर एन ए पालीमेराज III
(d) इनमें से सभी
21. डी० एन० ए० सांचे पर आर० एन० ए० के निर्माण को क्या कहते हैं ? [2019A]
(a) ट्रांसलेशन
(b) ट्रांसक्रिप्शन
(c) ट्रांसडक्शन
(d) रेप्लीकशन
22. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है ? [2019A]
(a) आर० एन० ए० से
(b) डी० एन० ए० से
(c) दोनों (a) और (b) से
(d) इनमें से कोई नहीं
22. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है ? [2019A]
(a) आर० एन० ए० से
(b) डी० एन० ए० से
(c) दोनों (a) और (b) से
(d) इनमें से कोई नहीं
23. इनमें से कौन-सी गलत जोड़ी है ?
(a) G≡C
(b) T-A
(c) A=U
(d) T=U
24. लेक ऑपेरॉन किसका प्रतिनिधि है ? [2019A]
(a) अनुदेशी जीन क्रियाविधि का
(b) दमनकारी जीन क्रिया विधि का
(c) गृह संचालन जीन संरचना का
(d) इन सभी का
25. आरएनए के आधार अनुक्रम 'AUCGCCUGA' का सही आधार अनुक्रम डीएनए में क्या होगा ? [2020A]
(a) TTGCGGACT
(b) TAGCGGACT
(c) UAGCGGACU
(d) TAGCCCACT
26. निम्न में से कौन प्रारंभ कूट है ? [2020A]
(a) UAG एवं UGA
(b) AUG एवं GUG
(c) UAA एवं UAG
(d) UAA एवं UGA
27. ओकाजाकी फ्रेग्मेन्ट्स कब बनता है ? [2020A]
(a) डीएनए के संतत द्विगुणन में
(b) डीएनए के अंतत द्विगुणन में
(c) डीएनए के पश्चगामी स्टैंड में
(d) (b) और (c) दोनों
28. निम्न में से कौन मोबाइल आनुर्वाशक पदार्थ है? [2020A]
(a) खण्डित जीन
(b) ट्रांसपोजोन
(c) जेपिंग जीन
(d) (b) और (c) दोनों
29. आरएनए के पाइरिमिडिन में पाया जाता है। [2021A]
(a) साइटोसिन एवं थायमिन
(b) एडेनोन एवं गुआनीन
(c) साइटोसिन एवं प्रेसिल
(d) थायमीन एवं यूरेसिल
30. डीएनए अणु में साइटोसीन 18% है तो एडिनिन का प्रतिशत क्या होगा ?[2021A]
(a) 64
(b) 36
(c) 85
(d) 32
31. ट्रांसफर आरएनए में पाये जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक आरएनए कोडॉन से बंधता है. उसे क्या कहते हैं ? [2021A]
(a) त्रिक
(b) नन-सेन्स कोडोन
(c) एन्टी कोडोन
(d) समापन कोडोन
32. आरएनए से जो डीएनए बनता है, उसे कहते हैं?[2022A]
(a) बी-डीएनए
(b) जेड डीएनए
(c) गइबोसोमल आरएनए
(d) सी डीएनए
3.3. न्यूक्लिक अम्ल किस एंजाइम द्वारा खण्डित होता है ? [2022A]
(a) पॉलीमेरेजेज
(b) न्यूक्लिएजेज
(c) प्रोटीएजेज
(d) लाइगेजेज
34. डीऑक्सीराइबोज तथा गड़बोज शर्करा एक ही वर्ग के हैं जिन्हें कहा जाता है [2022A]
(a) ट्राइओसेस
(b) पेन्टोसेस
(c) हेक्सोसेस
(d) हेप्टोसेस
35. डीएनए के न्यूक्लियोटाइड की व्यवस्था को किसके द्वारा देखा जा सकता है [2022A]
(a) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप द्वारा
(b) एक्स रे क्रिस्टलोग्राफी द्वारा
(c) प्रकाश माइक्रोस्कोप द्वारा
(d) अल्ट्रासेन्ट्रीफ्यूज द्वारा
36. जब डीएनए के एक विलगन टुकड़े को 82°-90°C पर रखा जाता है, तब [2022A]
(a) इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(b) इसका विकुण्डलन हो जाता है
(c) यह दस लाख टुकड़ों में विभाजित हो जाता है
(d) यह आरएनए में बदल जाता है
37. जीन अभिव्यक्ति का नियंत्रण किनके स्तर पर होता है ? [2023A]
(a) प्रतिलेखन
(b) अनुवादन
(c) डीएनए प्रतिकृति
(d) (a) और (b) दोनों
38. RNA के किस रूप की संरचना त्रिपर्णी जैसी होती है?[2023A]
(a) mRNA
(b) rRNA
(c) hnRNA
(d) iRNA
39. केन्द्रक प्रतिरोपण तकनीक की खोज किनके द्वारा की गई थी ? [2023A]
(a) ग्रिफिथ
(b) गुडर्डोन
(c) ब्रिग्स
(d) इयान विलमट
40. DNA तथा RNA समान हैं [2023A]
(a) द्विगुणन में सक्षम होने के नाते
(b) समान शर्करा होने के कारण
(c) न्यूक्लियोटाइड के बहुलक होने के नाते
(d) समान पाइरीमिडीन क्षार होने के कारण
41. सैटेलाइट डीएनए एक उपयोगी साधन है [2023A]
(a) लिंग निर्धारण का
(b) अंग संवर्धन का.
(c) फोरेंसिक विज्ञान का
(d) ऊतक संवर्धन का
42. निम्नलिखित में से कौन समापन कोडोन (टर्मिनेशन कोडोन) नहीं है ? [2024A]
(a) UAGl
(b) UGA
(c) AUG
(d) UAA
43. अंतरण आरएनए के आवेशीकरण का क्या अर्थ है ?[2024A]
(a) सजातीय अंतरण आरएनए से अमीनो अम्ल का जुड़ना
(b) अंतरण आरएनए का राइबोसोम से जुड़ना
(c) आरएनए का अनुलेखन
(d) आरएनए का रूपांतरण
44. हर्षे एवं चेस के प्रयोग का निष्कर्ष क्या था [2024A]
(a) जीवाणु का आनुवंशिक पदार्थ डीएनए है
(b) विषाणु का आनुवंशिक पदार्थ डीएनए है
(c) जीवाणु का आनुवंशिक पदार्थ आरएनए है
(d) विषाणु का आनुवंशिक पदार्थ आरएनए है
45. यदि बाहरी जीव का निवेशन ट्रासाइक्लिन प्रतिरोधी जीन में कर दिया जाए, तो पुर्योगज प्लाज्मिड का [2024A]
(a) एम्पीसीलिन प्रतिरोध समाप्त हो जाएगा
(b) टेट्रासाइक्लिन प्रतिरोध समाप्त हो जाएगा
(c) प्रतिलिपिकरण आसान हो जाएगा
(d) एम्पीसीलिन प्रतिरोध ज्यादा मजबूत होगा
46. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन डीएनए की प्रतिकृति के बारे में असत्य है? [2024A]
(a) डीएनए का अर्द्धसंरक्षी प्रतिकृति होता है
(b) डीएनए की प्रतिकृति का प्रमुख एंजाइम डीएनए पॉलीमेरेज है
(c) प्रतिकृति में किसी भी गलती के परिणामस्वरूप उत्परिवर्तन होता है
(d) डीएनए की दोनों लड़ियों पर प्रतिकृति सतत् होता है
47. निम्नलिखित में से कौन एंजाइम राइबोसोमल आरएनए के अनुलेखन हेतु उत्तरदायी है ? [2024A]
(a) आरएनए पॉलीमेरेज
(b) आरएनए पॉलीमेरेज ।
(c) आरएनए पॉलीमेरेज II
(d) आरएनए पॉलीमेरेज III
48 . लैक ऑपरेशन में जीन की भूमिका क्या है ?[2024A]
(a) बीटा गैलेक्टोसाइडेज का कूट लेखन
(b) परमीएज का कूट लेखन
(c) दमनकारी जीन का कूट लेखन
(d) ट्रांसएसिटीलेज का कूट लेखन
लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर
1. डी० एन० ए० फिंगर अभिलेख के दो उपयोग लिखें।[2009A]
2. ट्रांसक्रीपशन और ट्रांसलेशन में अंतर बताइए [2010A]
3. न्यूक्लियोसाइड एवं न्यूक्लियोटाइड में क्या अंतर है ? [2012A]
4. बायोप्रोस्पेक्टिंग से आप क्या समझते हैं ? [2013A]
5. प्रारम्भन कूट (कोडोन) क्या हैं ? इन्हें लिखें। [2013A]
6. हिस्टोन पर धनात्मक आवेश कैसे प्राप्त होता है ?[2014A]
7. DNA फिंगरप्रिंटिंग को परिभाषित करें। [2014A]
8. डी० एन० ए० तथा आर० एन० ए० में अंतर स्पष्ट करें।[2015A]
9. डी० एन० ए० की संरचना का वर्णन करें। [2017A]
10. डी० एन० ए० के द्वि-सूत्री संरचना के दो मुख्य बिन्दुओं की विवेचना करें। [2018A]
11. डी० एन० ए० प्रतिकृति के लिए आवश्यक किन्हीं दो इन्जाइम्स का नाम लिखें तथा प्रत्येक के एक विशिष्ट कार्य को बतावें। [2018A, 2021A]
12. यूक्रोमैटिन एवं हेटरोक्रोमैटिन में अन्तर बतावें [2019A]
13. संक्षेप में ट्रान्सक्रिप्शन का वर्णन करें। [2019A, 2021A]
14. पैलीन्ड्रोम्स पर संक्षेप में टिप्पणी लिखें :[2020A]
15. निम्नांकित को परिभाषित करें : [2020A]
(a) प्रत्यक्ष सहलग्नता।
(b) परोक्ष सहलग्नता।
16. प्रारंभ कूट तथा समापन कूट का वर्णन करें [2020A]
17. युग्मन और प्रतिकर्षण को परिभाषित करें। [2021A]
18. जीन कोश से आप क्या समझते हैं ? [2022A]
19. विभिन्न प्रकार के आरएनए के नाम बतायें। [2022A]
20. ऑपेरॉन को परिभाषित करें तथा इसके संघटक जीनों के नाम बतायें। [2022A]
21. प्रोटीन संश्लेषण पर उत्परिवर्तन का क्या प्रभाव पड़ता है. ? [2023A]
22. मानव जीनोम परियोजना के लक्ष्य क्या हैं ?[2024A]
दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर
1. DNA फिंगरप्रिंटिंग के सिद्धांत और तकनीक की विवेचना करें। [2010A]
2. दो उदाहरणों से सिद्ध कीजिए कि DNA एक जेनेटिक पदार्थ है। [2010A]
3. निम्नलिखित के बारे में संक्षेप में लिखें : [2014A]
(a) आर० एन० ए० के प्रकार
(b) ट्रांसक्रिप्शन
(c) ट्रांसलेशन
4. सहलग्नता तथा सहलग्नता वर्ग क्या हैं ? सहलग्नता का प्रभाव एवं इसकी महत्ता के बारे में लिखें। [2015A, 2020A]
5. जेनेटिक कोड से आप क्या समझते हैं ? इसके प्रकार तथा गुणों को सविस्तार लिखें। [2016A]
6. जीन अंतःक्रिया को परिभाषित करें। समुचित संकरण एवं उदाहरणों की मदद से इसका वर्णन करें। [2017A]
7. डी० एन० ए० का एक विस्तृत आरेख बनाकर उसे सही रूप से नामांकित करें। [2019A]
8. वॉटसन तथा क्रिक द्वारा प्रस्तावित डीएनए की संरचना का वर्णन करें। [2022A]
9. मेसेल्सन तथा स्टॉल का प्रयोग का वर्णन करें।[2022A]
10. डीएनए प्रतिकरण की विधि का वर्णन करें [2023A]
11. प्रतिस्थापन उत्परिवर्तन तथा फ्रेम-विस्थापन उत्परिवर्तन में अंतर बताएँ। [2023A]
12. डीएनए की रासायनिक संरचना पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखें। [2024A]
13. डीएनए का स्थायित्व आरएनए के स्थायित्व से ज्यादा है। कैसे ? [2024A]
14. अनुलेखन इकाई के तीन भागों की भूमिका क्या है ? [2024A]
उत्तर
1. (b)
2. (c)
3. (b)
4. (b)
5. (a)
6. (a)
7. (b)
8. (a)
9. (d)
10. (c)
11. (b)
12. (c)
13. (a)
14. (b)
15. (c)
16. (b)
17. (b)
18. (a)
19. (c)
20. (c)
21. (b)
22. (a)
23. (d)
24. (b)
25. (b)
26. (b)
27. (c)
28. (b)
29. (d)
30. (d)
31. (c)
32. (d)
33. (b)
34. (b)
35. (b)
36. (b)
37. (d)
38. (d)
39. (c)
40. (c)
41. (c)
42. (c)
43. (a)
44. (b)
45. (b)
46. (d)
47. (b)
48. (b)
0 Comments