expr:class='data:blog.pageType'>

Ad Code

Responsive Advertisement

जनन स्वास्थ्य (Reproductive Health) Objective & Subjective PYQ (Previous Years Questions) बोर्ड एग्जाम

जनन स्वास्थ्य (Reproductive Health) Objective & Subjective PYQ (Previous Years Questions) बोर्ड एग्जाम

 1. कॉपर-टी रोकता है [2010A, 2013A, 2020A, 20234)

(a) निषेचन को

(b) ओवूलेशन को

(c) यूटेरस की दीवारों पर इम्ब्रियो के बनने को

(d) रिप्रोडक्टीव डक्ट में रुकावट को


2. निम्न में से कौन यौन संचारित रोग है??[2010A, 2021A]

(a) टायफायड

(b) हैजा

(c) मलेरिया

(d) सिफिलिस


3. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं [2017A]

(a) इन विट्रो

(b) इन वीवो

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


4. जनसंख्या अधिक होने से क्या होता है ? [2017A]

(a) आय में कमी

(b) जमीन में कमी

(c) खनिज पदार्थ की कमी

(d) इनमें से सभी


5 . गर्भाशय में कॉपर-टी के एक प्रभावी एवं अंतः गर्भाशयी युक्ति होने का मुख्य कारण है। [2018A]

(a) शुक्राणुओं की निषेचन क्षमता में कमी 

(b) गर्भाशय में कॉपर आयन मोचित होने के कारण शुक्राणुओं की भक्षकाणु क्रिया में वृद्धि

(c) शुक्राणुओं की गतिशीलता में कमी

(d) इनमें से सभी


6. कैपेसीटेशन एक प्राकृतिक क्रिया है, जो होती है[2022A]

(a) अधिवृषण में

(b) मादा जनन मार्ग में

(c) शुक्रवाहिनी में

(d) वृषण जालिका में


7. एम्निओसेन्टेसिस द्वारा विश्लेषण होता है [2022A]

(a) एम्निऑन का

(b) प्रोटीन के अमीनो अम्ल का

(c) एम्निओटिक द्रव का

(d) (a) और (b) दोनों का


8. कॉपर-टी का कार्य क्या है ? [2022A]

(a) युग्मनज निर्माण को रोकना

( b) गर्भधारण को रोकता है

(c) निषेचन को रोकना

(d) उत्परिवर्तन की जाँच करना


9. जननांग मस्सा निम्नांकित में किसके द्वारा फैलता है ?[2022A]

(a) हेपेटाइटिस-A

(b) हर्पिस विषाणु

(c) ट्राइकोमोनास

(d) पैपीलोमा विषाणु


10. गर्भ निरोधक गोली में मौजूद प्रोजेस्टेरॉन किस कार्य के लिए होता है ? [2023A]

(a) विदलन रोकने के लिए

(b) अण्डोत्सर्ग रोकने के लिए

(c) निषेचन को रोकने के लिए

(d) (a) और (c) दोनों


11. एक शुक्राणु को सीधा अण्डाणु में प्रवेश कराने की विधि है [2023A]

(a) ET

(b) ICSI

(c) GIFT

(d) ZIFT

(d) (a) और (c) दोनों


12. एम्नियोसेन्टेसिस एक प्रक्रिया है

(a) मस्तिष्क की बीमारी को जानने की

(b) भ्रूण में किसी आनुवंशिक रोग के निर्धारण की

(c) हृदय में किसी बीमारी के निर्धारण की


13. जननांग समस्या किनके द्वारा फैलने वाला STD है? [2023A]

(a) हेपेटाइटिस A

(b) हर्पिस विषाणु

(c) पैपीलोमा विषाणु

(d) ट्राइकोमोनास


14. एक नयी गर्भ निरोधक गोली, जो गैर-स्टेराइडल है, उसे क्या कहते हैं? [2024A]

(a) एल एन जी 20

(b) प्रोजेस्टासेट

(c) सहेली

(d) लिप्पेस लूप


15. निम्नलिखित में कौन अंत गर्भाशयी युक्ति हॉमोंन मोचक है? [2024A]

(a) मल्टीलोड 375

(b) एल एन जी-20

(c) लिप्पेस लूप

(d) कॉपर-टी


लघु उत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. एमनियोसिन्टेसिस क्या है ?

2. एम० टी० पी० क्या है ? इसके सुरक्षित एवं घातक काल (समय) का उल्लेख करें। [2013A, 2023A]

3. बंध्यता पर संक्षिप्त विवरण दें। [2016A]

4. टेस्ट ट्यूब बेबी किसे कहते हैं ? [2017A, 2021A]

5. किसी चार यौन संचारित रोगों के नाम, उनके कारक रोगाणुओं के साथ लिखें। [2017A]

6. बंध्याकरण क्या है ? इसके तरीकों का उल्लेख करें। [2017A, 2022A]

7. संक्षेप में GIFT तकनीक का वर्णन करें।  [2023A]

8. गर्भनिरोधक गोलियाँ क्या हैं ? वे कैसे कार्य करती हैं ? [2024A]


दीर्घ उत्तरीय प्रश्नोत्तर

1. स्वस्थ प्रजनन क्रिया पर एक संक्षिप्त लेख 

लिखें।

[2010A]

2. जनसंख्या नियंत्रण हेतु गर्भ निरोधन की विभिन्न विधियों की विवेचना करें। [2018A, 2021A]


सभी प्रश्नों के उत्तर के  Click करें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu