Rishabh Sir - BIOLOGY, Students के लिए एक बेहतरीन Educational Website है।
Rishabh Sir की वेबसाइट Biology Students के लिए एक अनमोल संसाधन है, जो खासतौर पर क्लास 9th, 10th, 11th और 12th (Board Exam) के विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन की गई है। यह वेबसाइट छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए विविध और महत्वपूर्ण सामग्री प्रदान करती है।
Rishabh Sir की वेबसाइट पर उपलब्ध इन संसाधनों का लाभ उठाकर विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बेहतरीन बना सकते हैं। यह वेबसाइट आपके अकादमिक सफर में एक महत्वपूर्ण साथी साबित हो सकती है।
Rishabh Sir - BIOLOGY पर 9th, 10th, 11th and 12th के साथ – साथ Competitive Exams जैसे Paramedical, Polytechnic, BCECE, JCECE, NEET, AIIMS, BHU, IIT-JEE के लिए भी High Quality Study Material के साथ Latest Mock Test, Topic Wise & Chapter Wise VVI MCQs, Conceptual Shorts Notes, NCERT Chapter Wise Shorts Notes etc. Provide किया जाता है।
इस आर्टिकल में बिहार बोर्ड (BIHAR BOARD) Class 12th का Biology Subject के Human Reproduction(मानव प्रजनन) Chapter का PYQ MCQs दिया गया है।
1. स्तनधारी के शुक्राणु के मध्य भाग में क्या पाया जाता है ? [2009A]
(a) केन्द्रक
(b) रसधानी
(c) माइटोकॉण्ड्यिा
(d) सेंट्रीओल
2. गैमिट निर्माण को कहते हैं [2012A, 2021A]
(a) गैमिटोजेनेसिस
(b) सायटोकायनेसिस
(c) स्पोरोजेनेसिस
(d) मियोसायट
3. शुक्राणुजनन का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?
[2015A]
(a) एस्ट्रोजेन
(b) L.H.
(c) एंड्रोजेन
(d) इनमें से कोई नहीं
4. सर्टोली कोशिकाएँ पायी जाती हैं [2017A, 2021A]
(a) वृषण
(b) गर्भाशय
(c) अंडाशय
(d) यकृत
5. एक्रोसोम इनमें से किसका संभाग है ? [2017A]
(a) मानव शुक्राणु के सिर का
(b) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का
(c) प्रारंभिक डिम्बाणुजनकोशिका का
(d) ब्लास्टोसिस्ट का
6. एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है। [2018A]
(a) 4000
(b) 400
(c) 40
(d) 365
7. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पायी जाती है, उसे क्या कहते हैं ? [2019A]
(a) एक्रोसोम
(b) मेसोसोम
(c) एपीसोम
(d) स्फेरोसोम
8 . गर्भाशय किससे सम्बन्धित है ? [2019A]
(a) नर जननतंत्र से
(b) मादा/स्त्री जननतंत्र से
(c) पादप जननतंत्र से
(d) इन सभी से
9. ग्राफियन पुटक कहाँ पाया जाता है ? [2020A, 2023A]
(a) मानव वृषण में
(b) मानव अण्डाशय में
(c) मानव यकृत में
(d) मेढक के अण्डाशय में
10. किस जनन परत से रक्त तथा परिवहन तंत्र का उद्भव होता है ? [2020A]
(a) एक्टोडर्म
(b) मिजोडर्म
(c) एंडोडर्म
(d) इनमें से कोई नहीं
11. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है ? [2021A]
(a) मनुष्य में
(b) बंदर में
(c) चिपैंजी में
(d) इन सभी में
12. मानव शुक्राणु के ऐक्रोसोम का निर्माण होता है [2022A]
(a) केन्द्रक द्वारा
(b) लाइसोसोम द्वारा
(c) गॉल्जी काय द्वारा
(d) अंतःप्रद्रव्यी जालिका द्वारा
13. मनुष्य में अपरा का निर्माण होता है [2022A]
(a) एम्निऑन द्वारा
(b) एलेन्टॉएस द्वारा
(c) कोरिऑन द्वारा
(d) कोरिऑन तथा एलेन्टॉएस द्वारा
14. निम्नलिखित में से कौन गर्भाशय के अस्तर में प्रत्यारोपित होता है ? [2022A]
(a) मोरूला
(b) गैस्ट्रला
(c) युग्मनज
(d) ब्लास्टोसिस्ट
15. मानव भ्रूण संरक्षित रहता है [2022A]
(a) ऐलेन्टॉएस में
(b) एम्निओटिक गुहा में
(c) फुफ्फुस गुहा में
(d) पेरीटोनियल गुहा में
16. हीमोकोरियल अपरा निम्नांकित में से किसमें पाया जाता है ? [2023A]
(a) बिल्ली में
(b) कुत्तों में
(c) मानव में
(d) घोड़ों में
17. निम्न में से कौन-सी अगुणित संरचना है ? [2023A]
(a) युग्मनज
(b) अण्डाणु
(c) युग्मक
(d) (b) और (c) दोनों
18. शुक्राणु का संचलन किनके द्वारा होता है ? [2023A]
(a) एक्रोसोम
(b) मध्य भाग
(c) शीर्ष
(d) पूँछ
19. सगर्भता के कितने माह के बाद, भ्रूण के पाद एवं अंगुलियाँ विकसित होती हैं ? [2024A]
(a) 2 माह
(b) 3 माह
(c) 1 माह
(d) 6 माह
20. निम्नलिखित में से कौन भारी मात्रा में प्रोजेस्टेरॉन स्त्रावित करता है ? [2024A]
(a) ग्राफी पुटक
(b) श्वेत पिंड
(c) पीत पिंड
(d) प्राथमिक पुटक
21. अण्डोत्सर्ग के पश्चात् अंडाणु किस कोशिका समूह से घिरा होता है ? [2024A]
(a) अरीय किरीट (कोरोना रेडियटा)
(b) जोना पेल्यूसिडा
(c) कणिकामय कोशिकाएँ
(d) प्रावरक स्तर (थीका लेयर)
22. निम्नलिखित में से कौन कोशिका अगुणित है ? [2024A]
(a) अंडजननी
(b) प्राथमिक अंडक
(c) द्वितीयक अंडक
(d) युग्मनज
(a) Nucleus
(b) Vacuole
(c) Mitochondria
(d) Centriole
2. Gamete formation is called [2012A, 2021A]
(a) Gametogenesis
(b) Cytokinesis
(c) Sporogenesis
(d) Meiocyte
3. Spermatogenesis is controlled by ?
[2015A]
(a) Estrogen
(b) L.H.
(c) Androgen
(d) None of these
4. Sertoli cells are found in [2017A, 2021A]
(a) Testis
(b) Uterus
(c) Ovary
(d) Liver
5. Acrosome is a division of which of the following? [2017A]
(a) Head of human sperm
(b) Middle part of human sperm
(c) Initial oocyte
(d) Blastocyst
6. The total number of eggs produced in the entire life of a healthy woman is. [2018A]
(a) 4000
(b) 400
(c) 40
(d) 365
7. A cap-like structure is found on the top of a mature sperm. What is it called? [2019A]
(a) Acrosome
(b) Mesosome
(c) Episome
(d) Spherosome
8. Uterus is related to? [2019A]
(a) Male reproductive system
(b) Female reproductive system
(c) Plant reproductive system
(d) All of these
9. Where is Graafian follicle found? [2020A, 2023A]
(a) In human testis
(b) In human ovary
(c) In human liver
(d) In ovary of frog
10. From which germ layer blood and circulatory system originate? [2020A]
(a) Ectoderm
(b) Mesoderm
(c) Endoderm
(d) None of these
11. In which animal does the menstrual cycle take place? [2021A]
(a) In human
(b) In monkey
(c) In chimpanzee
(d) In all of these
12. The acrosome of human sperm is formed by [2022A]
(a) By nucleus
(b) By lysosome
(c) By Golgi body
(d) By endoplasmic reticulum
13. In human, placenta is formed by [2022A]
(a) By amnion
(b) By allantois
(c) By chorion
(d) By chorion and allantois
14. Which of the following is implanted in the lining of the uterus? [2022A]
(a) Morula
(b) Gastrula
(c) Zygote
(d) Blastocyst
15. Human embryo is protected in [2022A]
(a) Allantois
(b) Amniotic cavity
(c) Pleural cavity
(d) Peritoneal cavity
16. Hemochorial placenta is found in which of the following? [2023A]
(a) Cat
(b) Dog
(c) Human
(d) Horse
17. Which of the following is a haploid structure? [2023A]
(a) Zygote
(b) Ovum
(c) Gametes
(d) Both (b) and (c)
18. Movement of sperm is done by? [2023A]
(a) Acrosome
(b) Middle part
(c) Head
(d) Tail
19. After how many months of pregnancy, the limbs and fingers of the embryo develop? [2024A]
(a) 2 months
(b) 3 months
(c) 1 month
(d) 6 months
20. Which of the following secretes progesterone in large quantities? [2024A]
(a) Graafian follicle
(b) White body
(c) Yellow body
(d) Primary follicle
21. After ovulation, the egg is surrounded by which group of cells? [2024A]
(a) Corona radiata
(b) Zona pellucida
(c) Granular cells
(d) Theca layer
22. Which of the following cells is haploid? [2024A]
(a) Oocyte
(b) Primary oocyte
(c) Secondary oocyte
(d) Zygote
Click Here to download pdf
0 Comments