expr:class='data:blog.pageType'>

Ad Code

Responsive Advertisement

Sexual Reproduction In Flowering Plant (पुष्पीय पादपों में जनन) VVI MCQs For Board Exams



Rishabh Sir - BIOLOGY, Students के लिए एक बेहतरीन Educational Website है।

Rishabh Sir की वेबसाइट Biology Students के लिए एक अनमोल संसाधन है, जो खासतौर पर क्लास 9th, 10th, 11th और 12th (Board Exam) के विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन की गई है। यह वेबसाइट छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए विविध और महत्वपूर्ण सामग्री प्रदान करती है। 
Rishabh Sir की वेबसाइट पर उपलब्ध इन संसाधनों का लाभ उठाकर विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बेहतरीन बना सकते हैं। यह वेबसाइट आपके अकादमिक सफर में एक महत्वपूर्ण साथी साबित हो सकती है।

Rishabh Sir - BIOLOGY पर 9th, 10th, 11th and 12th के साथ – साथ Competitive Exams जैसे Paramedical, Polytechnic, BCECE, JCECE, NEET, AIIMS, BHU, IIT-JEE के लिए भी High Quality Study Material के साथ Latest Mock Test, Topic Wise & Chapter Wise VVI MCQs, Conceptual Shorts Notes, NCERT Chapter Wise Shorts Notes etc. Provide किया जाता है।

इस आर्टिकल में बिहार बोर्ड (BIHAR BOARD) Class 12th ka Biology Subject के वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत (Principle Of Inheritance and Variation) Chapter का VVI MCQs दिया गया है।

इस आर्टिकल में Total 72 MCQs दिया गया है। जो पूर्ण रूप से Board Exam पर आधारित है। इस आर्टिकल में दिए गए MCQs का Answer, Question के नीचे दिया गया है ।

 1. स्त्री दल चक्र (पुष्पों में) बना है-

(A) स्टिग्मा

(B) स्टाइल

(C) ओवरी

(D) उपरोक्त सभी से


2. पुष्प बंद रहते हैं, जिसे कहा जाता है-

(A) डिक्लीनी

(B) क्लिस्टोगेमी

(C) डाइकोगेमी

(D) इनमें कोई नहीं


3. पुष्पीय पौधों में नर युग्मक का निर्माण किसके विभाजन से होता है?

(A) कायिक कोशिका

(B) लघुबीजाणु

(C) जनन कोशिका

(D) लघुबीजाणु मातृ कोशिका


4. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन में निम्नलिखित में से कौन-सा अंग भाग लेते हैं?

(A) फूल

(B) जड़

(C) तना

(D) पत्ती


5. एक प्रारूपी पुष्प में प्रायः कितने प्रकार के पुष्प पत्र होते हैं?

(A) चार

(B) तीन

(C) दो

(D) एक


6. पुष्प कृषि को निम्न में से क्या कहते हैं?

(A) फ्लोरीकल्चर

(B) पिसीकल्चर

(C) एपीकल्चर

(D) सेरलकल्चर


7. पुष्प के नर जनन संरचना को क्या कहते हैं?

(A) पुमंग

(B) जायांग

(C) बाह्यदल पुंज

(D) अंडाशय


8. हरकोगैमस पुष्प निम्न में से कौन है?

(A) कनेर

(B) मदार

(C) गुलाब

(D) जंगली मटर


9. इनमें से किसका पुष्पासन खाया जाता है?

(A) शरीफा

(B) सेब

(C) नारंगी

(D) लीची


10. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं-

(A) आकर्षक

(B) छोटे

(C) रंगहीन

(D) 'B' और 'C' दोनों


11. भ्रूणपोष का क्या कार्य है-

(A) भ्रूण बनाना

(B) भ्रूण को पोषण देना

(C) लिंग का निर्धारण करना

(D) इनमें सभी


12. भ्रूणपोष होता है?

(A) द्विगुणित

(C) त्रिगुणित

(B) अगुणित

(D) इनमें से कोई नहीं


13. भ्रूणकोष की सेन्ट्रल कोशिका है-

(A) प्रारम्भिक केन्द्रक

(B) द्वितीयक केन्द्रक

(C) सहायक कोशिका

(D) 'A' और 'B' दोनों


14. सामान्य आवृतबीजी भ्रूणकोष होता है-

(A) एककोशिकीय

(B) द्विकोशिकीय

(C) पाँच कोशिकीय

(D) सात कोशिकीय


15. एक प्रारूपिक आवृतबीजी भ्रूणकोष प्रायः है-

(A) एक-कोशिकीय

(B) दो-कोशिकीय

(C) पाँच कोशिकीय

(D) सात कोशिकीय


16. भारतीय आवृतबीजी भ्रूण विज्ञान के जनक हैं-

(A) बी० एम० जोहरी

(C) आर० एन० कपिल

(B) बी० जी० एल० स्वामी

(D) पी० माहेश्वरी


17. भ्रूणपोष वाले बीजों को क्या कहा जाता है?

(A) एपोकार्षिक

(B) बहुभ्रूणता

(C) एंडोकार्षिक

(D) एंडोस्पर्मिक


18. अगुणित भ्रूणपोष निम्नांकित में किसकी विशेषता है?

(A) आवृतबीजी

(B) अनावृतबीजी

(C) फफूँद

(D) शैवाल


19. अनावृतबीजियों में द्वि-निषेचन की खोज की थी-

(A) स्ट्रासबर्गर ने

(B) जे० सी० बोस ने

(C) माहेश्वरी ने

(D) नवाश्चीन ने


20. निषेचन की खोज किसने की?

(A) नवाश्चीन ने

(B) स्ट्रासबर्गर ने

(C) ल्यूवेन हॉक ने

(D) रॉबर्ट हूक ने


21. निषेचन क्या है?

(A) अंडा तथा नर न्यूक्लियस का संयोजन

(B) अंड तथा सेकेण्डरी न्यूक्लियस का संयोजन

(C) अंडा तथा सिनरजीड का संयोजन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं


22. द्विनिषेचन की खोज की?

(A) स्ट्रासबर्गर ने

(B) नवाश्चीन ने

(C) रॉबर्ट हुक ने

(D) ल्यूमेन हॉक ने


23. निषेचन के पश्चात् बीजांड परिवर्तित होता है-

(A) मध्यावरण में

(B) बीज में

(C) भ्रूण में

(D) भ्रूणपोष में


24. वायु-परागण किसमें नहीं होता है?

(A) घास

(B) मक्का

(C) गेहूँ

(D) सैल्विया


25. निम्नांकित में से किस पौधे में स्वपरागण होता है?

(A) एकलिंगी में

(B) द्विलिंगी में

(C) 'A' तथा 'B' दोनों में

(D) किसी में नहीं


26. वायु परागण सामान्यतया पाया जाता है-

(A) लिली में

(B) घासों में

(C) ऑर्किड्स में

(D) लेग्यूमस में


27. निम्न में से किसमें जल द्वारा परागण होता है?

(A) जलकुंभी

(B) कमल

(C) हाइड्रिला

(D) 'B' एवं 'C' दोनों


28. परागकण मुख्यतः है-

(A) स्पोरोफाइट

(B) युग्मक

(C) नर-युग्मक

(D) इनमें कोई नहीं


29. परागभित्ति होती है-

(A) एक स्तरीय

(B) द्वि-स्तरीय

(C) त्रि-स्तरीय

(D) कई स्तरीय


30. परागकण हो सकते हैं-

(A) गैमेटोफाइड

(B) सजावटी

(C) एलर्जी कारक

(D) इनमें से सभी


31. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है?

(A) चिड़ियाँ

(B) चमगादड़

(C) घोंघा

(D) हवा


32. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है?

(A) चिड़ियाँ

(B) चमगादड़

(C) हवा

(D) कीट


33. कमल में परागण होता है-

(A) जल द्वारा

(B) वायु द्वारा

(C) कीट द्वारा

(D) इन सभी द्वारा


34. पराग से अगुणित पौधे का विकास कहलाता है-

(A) इमेस्कुलेशन

(B) पार्थीनोकार्पी

(C) एण्ड्रोजेनेसिस

(D) सोमेटिक हाइब्रिडाइजेशन


35. घोंघे द्वारा परागण कहलाता है-

(A) मेलेकोफिली

(B) जूफिली

(C) एनीमोफिली

(D) हाइड्रोफिली


36. पराग नलिका का बीजांडद्वार से बीजांडकाय में प्रवेश कहलाता है-

(A) पोरोगेमी

(B) जीनोगेमी

(C) मीजोगेमी

(D) डाइकोगेमी


37. पराग कणों में विशेषकर कौन-सा विटामिन होता है?

(A) विटामिन-B

(B) विटामिन-A

(C) विटामिन-D

(D) विटामिन-C


38. ओरनिथोफिली पर-परागण किसके द्वारा होता है?

(A) मनुष्यों

(B) पवन

(C) पक्षियों

(D) कीटों


39. वेलिसनेरिया में किस प्रकार का पर-परागण होता है?

(A) जल-परागण

(B) वायु-परागण

(C) कीट-परागण

(D) पक्षी-परागण


40. चीटियों द्वारा परागण को क्या कहते हैं?

(A) ऑरनिथोफिली

(B) मारमीकोफिली

(C) मलेकोफिली

(D) कापरोटीरोफिली


41. गेहूँ में परागण किसके द्वारा होता है?

(A) वायु

(B) कीट

(C) पक्षी

(D) मनुष्य


42. आनुन्मील्य परागण वाले पौधों में निश्चित रूप से होता है-

(A) स्व-परागण

(B) पर-परागण

(C) 'A' और 'B' दोनों

(D) इनमें कोई नहीं


43. बीजांड के वृत्त को कहते हैं-

(A) फ्यूनिकल

(B) केरन्कल

(C) न्यूसेलस

(D) पेडीसिल


44. आर्थोट्रोपस बीजांड में बीजांड द्वार तथा निभाग होते हैं-

(A) बीजांड वृत्त से तिरछे

(B) बीजांड वृत्त से 90° पर 

(C) बीजांड वृत्त से सीधी रेखा में

(D) बीजांड वृत्त के समानान्तर


45. बीजांड में अर्धसूत्री विभाजन होता है

(A) बीजांडाय में

(B) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में

(C) गुरुबीजाणु में

(D) आर्कोस्पोरियम में


46. बीजांड विकसित होकर क्या बनाता है?

(A) फल

(B) फूल

(C) बीज

(D) बीजपत्र


47. एनाट्रोपस बीजांड होता है-

(A) सीधा

(B) उल्टा

(C) टेढ़ा

(D) इनमें कोई नहीं


48. निम्न में से कौन एकलिंगी है?

(A) सरसों

(B) गुडहुल

(C) पपीता

(D) इनमें कोई नहीं


49. निम्न में से असत्य फल किससे बनता है?

(A) पुमंग

(C) कारपेल

(B) पुष्पासन

(D) जायांग


50. इनमें से कौन कायिक प्रवर्धक नहीं है?

(A) प्रकंद

(C) शाखा

(B) चूषक

(D) चल बीजाणु


51. इनमें से कौन-सा फल कूट फल है?

(A) आम

(C) धान

(B) नींबू

(D) सेब


52. इनमें से कौन जंतु कोशिका में नहीं पाया जाता है?

(A) क्लोरोप्लास्ट

(C) राइबोसोम

(B) माइटोकॉन्ड्रिया

(D) गोल्जी बॉडीज


53. इनमें से कौन पौधा जलोद्भिद है?

(A) सिंघाड़ा

(B) नागफनी

(C) शीशम

(D) एकेसिया


54. निम्नांकित में से कौन जलीय जंगली घास है?

(A) ट्रापा

(B) हाइड्रीला

(C) जलकुंभी

(D) 'B' और 'C' दोनों


55. निम्नांकित में से किस पौधे के प्रजातियों में बीज का उत्पादन असंगजनन द्वारा होता है?

(A) एस्ट्रेसिया एवं घास

(B) सरसों

(C) साइट्रस एवं आम

(D) इनमें कोई नहीं


56. किसने सिद्ध किया कि कोशिका टोटीपोटेन्ट होती है?

(A) ह्वाइट ने

(B) स्क्रूग ने

(C) मिलर ने

(D) स्टीवार्ड ने


57. किस फल का बीजचोल खाया जाता है?

(A) जायफल

(B) लीची

(C) शरीफा

(D) इनमें सभी


58. 'पिस्टीलेट' शब्द का प्रयोग किया जाता है?

(A) द्विलिंगी पुष्प के लिए

(B) एकलिंगी स्त्री-पुरुष के लिए

(C) एकलिंगी नर-पुष्प के लिए

(D) स्टैमीनेट पुष्प के लिए


59. पादपों में एम्फीबियन/उभयस्थानी किससे सम्बन्धित है?

(A) शैवाल

(B) ब्रायोफाइट्स

(C) कवक

(D) टेरिडोफाइट्स


60. प्रत्येक पादक कोशिका से पूर्ण पौधा बन सकता है। इस गुण का कहते हैं-

(A) क्लोनिंग

(B) सोमाक्लोनल

(C) टोटीपोटेन्सी

(D) इनमें से सभी


61. प्रोटोप्लास्ट कल्चर का फ्यूजोजेन क्या है?

(A) तरल नाइट्रोजन

(B) PEG

(C) लैक्टिक अम्ल

(D) इनमें से सभी


62. पोलीएम्ब्रियोनी पायी जाती है-

(A) मक्का में

(B) सिट्रस में

(C) कोरकोरस में

(D) कार्थेमस में


63. बीज चोल का निर्माण होता है-

(A) पेरीकॉर्प से

(B) एपिकॉर्प से

(C) बीजांड कवच से

(D) न्यूसिलस से


64. भूमि-फलनी फल है-

(A) आलू

(B) मूँगफली

(C) प्याज

(D) अदरक


65. आवृतबीजी में कौन-सी संरचना नहीं मिलती है?

(A) आर्कीगोनियम

(B) अंडप

(C) परागकोष

(D) गुरुयुग्मकोद्भिद्


66. अनिषेकजनन सामान्यतः मिलता है-

(A) अंगूर में

(B) आम में

(C) नींबू में

(D) लीची में


67. जब जायांग में स्त्रीकेसर एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं, तो कहलाता है-

(A) वियुक्तांडपी

(B) युक्तांडपी

(C) एकांडपी

(D) बहुअंडपी


68. गुरुबीजाणु मातृ कोशिका से क्या बनता है?

(A) गुरुबीजाणुधानी

(B

) चलाजा

(C) गुरुबीजाणु

(D) लघुबीजाणु


69. इमैस्कुलेशन किससे सम्बन्धित है?

(A) बड़े पैमाने पर चयन

(B) क्लोनल चयन

(C) संकरण

(D) शुद्ध रेखा


70. समकालपक्वता निम्न में से किसमें होता है?

(A) गुलाबाँस

(B) अकवन

(C) खट्टी-बूट्टी

(D) फर्न


71. सत्य फल का निर्माण किससे होता है?

(A) अंडाशय

(B) पेटल

(C) पुमंग

(D) बीजांड


72. चिरस्थायी बाह्यदल निम्न में से किसमें पाया जाता है?

(A) बैंगन

(B) आम

(C) कद्दू

(D) लीची


Post a Comment

1 Comments

Close Menu