expr:class='data:blog.pageType'>

Ad Code

Responsive Advertisement

VVI MCQs Human Reproduction (मानव प्रजनन) Of Class 12th For 2025 Exam

 

VVI MCQs Human Reproduction (मानव प्रजनन) Of Class 12th For 2025 Exam

Rishabh Sir - BIOLOGY Students के लिए एक बेहतरीन Educational Website है, जहां क्लास  9th, 10th, 11th & 12th (Board Exam), के स्टूडेंट्स के लिए Most important VVI MCQs, Latest Model Sets, Latest Questions Bank, Chapter Wise Top Class Notes, Shorts Notes, Formula Chart, NCERT Solutions, NCERT Short Notes, और भी बहुत कुछ Provide किया जाता है।

Rishabh Sir - BIOLOGY पर 9th, 10th, 11th and 12th के साथ – साथ Competitive Exams जैसे Paramedical, Polytechnic, BCECE, JCECE, NEET, AIIMS, BHU, IIT-JEE के लिए भी High Quality Study Material के साथ Latest Mock Test, Topic Wise & Chapter Wise VVI MCQs, Conceptual Shorts Notes, NCERT Chapter Wise Shorts Notes etc. Provide किया जाता है।

इस आर्टिकल में बिहार बोर्ड (BIHAR BOARD) Class 12th ka Biology Subject के Reproduction Chapter का VVI MCQs दिया गया है।
इस आर्टिकल में Total 60 MCQs दिया गया है। जो पूर्ण रूप से Board Exam पर आधारित है। इस आर्टिकल में दिए गए MCQs का Answer आर्टिकल के नीचे दिया गया है।


1. जब नर आकृति में मादा से भिन्न होता है जब कहलाता है-

(A) समलैंगिकता

(B) यौन द्विरूपता

(C) विषमलैंगिकता

(D) उभयलिंगता


2. एक स्वस्थ महिला के पूरा जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है-

(A) 4000

(B) 400

(C) 40

(D) 165


3. गर्भाशय किससे सम्बन्धित है?

(A) नर जननतंत्र से

(B) मादा/स्त्री जननतंत्र से

(C) पादप जननतंत्र से

(D) इन सभी से


4. स्तनधारियों में निषेचन की क्रिया सम्पन्न होती है-

(A) अंडाशय में

(B) गर्भाशय में

(C) फैलोपियन नली में

(D) योनि में


5. इनमें से कौन नर युग्मक से संयोजन करके भ्रूणपोष बनाता है?

(A) अनिषेचित अंड

(B) सहायक कोशिका

(C) एंटीपोड्लस

(D) द्वितीयक केन्द्रक


6. मादा मानव के अंडाशय से अंडों का निकलना कहलाता है-

(A) रोपण

(B) गर्भधारण

(C) अंडोत्सर्ग

(D) प्रसव


7. मानव में निषेचन होता है-

(A) गर्भाशय में

(B) योनि में

(C) अंडाशय में

(D) फैलोपियन नलिका में


8. मानव मादा में गर्भकाल है-

(A) 30 दिन

(B) 90 दिन

(C) 9 माह

(D) 7 माह


9. स्तनपायी जीवों में नर हॉर्मोन की उत्पत्ति कहाँ होती है?

(A) लीवर में

(B) अंडकोष में

(C) किडनी में

(D) फेफड़ा में


10. नर जनन कोशिका शुक्राणु उत्पन्न करती है -

(A) शुक्राणु जनन द्वारा

(B) स्पर्मेटिड्स द्वारा

(C) स्पर्मिएशन द्वारा

(D) इनमें कोई नहीं


11. यौवनारम्भ के समय प्रथम आर्तव चक्र कहलाता है-

(A) अंडाणु

(C) रजोदर्शन

(B) शुक्राणु

(D) आर्तव


12. ग्राफिय फॉलीकल (पुटक) पाए जाते हैं-

(A) मानव के थायरॉइड में 

(B) मादा मानव के अंडाशय में

(C) मेंढक के अंडाशय में 

(D) खरगोश के वृष्ण में


13. गर्भाशय के भीतरी स्तर कहलाता है-

(A) मायोमीट्रियम

(B) एण्डोमीट्रियम

(C) जनन एपिथीलियम

(D) जर्मिनल एपिथीलियम


14. स्तनपायी जीवों में भ्रूण की एलेन्टोइस किसमें सहायता करती है?

(A) श्वसन

(B) उत्सर्जन

(C) सुरक्षा

(D) पोषण


15. स्तनधारियों में वृषण उदरगुहा के बाहर वृषण कोश पाये जाते हैं-

(A) शुक्राणुजनन के लिए

(B) निषेचन के लिए

(C) जनन अंगों के विकास के लिए

(D) विसरल अंगों के विकास के लिए


16. मासिक चक्र के दरम्यान किस दिन अंडोत्सर्जन होता है-

(A) 8वें से 10वें दिन

(B) 12वें से 14वें दिन

(C) 14वें से 15वें दिन

(D) मासिक चक्र के अन्तिम दो दिन


17. स्त्रियों में रजोनिवृत्ति की उम्र होती है-

(A) 25 वर्ष

(B) 35 वर्ष

(C) 50 वर्ष

(D) 70 वर्ष


18. मनुष्यों के निषेचित अंडाणुओं में विभाजन प्रारम्भ होता है-

(A) गर्भाशय में

(B) मीरोब्लास्टिक अवस्था में

(C) जब अंडा फैलोपियन नली में होता है

(D) उपर्युक्त में से किसी में नहीं


19. मासिक धर्म के आरम्भ से स्त्रावित होने वाले हॉर्मोन के क्रम हैं-

(A) FSH, प्रोजोस्ट्रॉन, इस्ट्रोजेन

(B) इस्ट्रोजन, FSH, प्रोजेस्ट्रॉन

(C) FSH, इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन

(D) इस्ट्रोजेन, प्रोजेस्ट्रॉन, FSH


20. नर हॉर्मोन्स की उत्पत्ति कहाँ से होती है?

(A) अंडाशय

(B) शुक्राणु

(C) वृषण

(D) वृक्क


21. एक्रोसोम इनमें से किसका संभाग है?

(A) मानव शुक्राणु के सिर का

(B) मानव शुक्राणु के मध्य भाग का

(C) प्रारम्भिक डिम्बाणुजनकोशिका का

(D) ब्लास्टोसिस्ट का


22. मनुष्य में अपरा निर्माण होता है -

(A) एम्निऑन द्वारा

(B) एलेन्टॉएस द्वारा

(C) कोरिऑन द्वारा

(D) कोरिऑन तथा एलेन्टॉएस द्वारा


23. मानव भ्रूण संरक्षित रहता है-

(A) एलेन्टॉएस में

(C) फुफ्फस गुहा में

(B) एम्निओटिक गुहा में

(D) पेरीटोनियल गुहा में


24. मानव शुक्राणु के एक्रोसोम का निर्माण होता है -

(A) केन्द्रक द्वारा

(B) लाइसोसोम द्वारा

(C) गॉल्जीकाय द्वारा

(D) अंतः प्रद्रव्यी जालिका द्वारा


25. शुक्राणु का संचलन किनके द्वारा होता है?

(A) एक्रोसोम

(B) मध्यभाग

(C) शीर्ष

(D) पूँछ


26. शुक्राणु किसकी मदद से जोना पेल्युसिड को विभेदित करता है?

(A) एक्रोसोम से स्त्राव

(B) हाइड्रोलिटिक एंजाइम्स

(C) गर्दन के सेंट्रीओल

(D) 'A' तथा 'B'


27. द्विगुणित संरचना है -

(A) अंड

(C) 'A' और 'B' दोनों

(B) युग्मनज

(D) द्वितीयक केन्द्रक


28. निम्नांकित में कौन द्विगुणित संरचना है?

(A) शुक्राणु

(B) अंडाणु

(C) युग्मनज

(D) भ्रूणपोष


29. अंडाणु के भेदने से पूर्व शुक्राणु का परिपक्वन कहलाता है-

(A) कैपेसिटेसन

(C) शुक्राणु

(B) शुक्राणु जनन

(D) शुक्राणु कोशिका


30. किस हॉर्मोन द्वारा अंडोत्सर्ग नियंत्रण होता है-

(A) TSH

(B) ACTH

(C) ADH

(D) FSH and LH


31. अंडोत्सर्जन की क्रिया किसके प्रभाव से होती है?

(A) LH

(B) FSH

(C) एस्ट्रोजन

(D) प्रोजेस्ट्रॉन


32. एंड्रोजन्स किसे उद्दीपित करता है?

(A) शरीर

(B) सिर

(C) पुच्छ

(D) शुक्राणुजनन


33. गैस्टुलेशन वह प्रक्रिया है जिसमें-

(A) एकल स्तरीय ब्लास्टुला द्विस्तरीय बनते हैं

(B) आर्केन्ट्रॉन का निर्माण होता है

(C) कोशिकीय गतियाँ होती हैं

(D) युग्मनज लार्वा में परिवर्तित होते हैं


34. गैमीट निर्माण को कहते हैं -

(A) गैमीटोजेनेसिस

(B) साइटोकायनेसिस

(C) स्पोरोजेनेसिस

(D) मियोसायट


35. ग्रेफियन पुटिका पाई जाती है-

(A) स्तनियों के वृषण में

(B) मेंढक के अंडाशय में

(C) तिलचट्टा के अंडाशय में

(D) स्तनियों के अंडाशय में


36. जिबरेलिन है-

(A) हॉर्मोन

(C) वृद्धि एंजाइम

(B) तना में वृद्धि मंदक

(D) इनमें कोई नहीं


37. जनन अंग विकसित होते हैं भ्रूणीय-

(A) एक्टोडर्म से

(B) एंडोडर्म से

(C) मिसोडर्म से

(D) 'A' और 'C' दोनों से


38. हीमोकोरियल अपरा निम्नांकित में से किसमें पाया जाता है?

(A) बिल्ली में

(B) कुत्तों में

(C) मानव में

(D) घोड़ों में


39. कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या कहलाता है?

(A) गैस्टुला

(B) मॉरूला

(C) ब्लाटोमीयर

(D) ब्लास्टुला


40. परिपक्व शुक्राणु के शीर्ष पर एक टोपीनुमा संरचना पायी जाती है, उसे क्या कहते हैं?

(A) एक्रोसोम

(B) मेसोसोम

(C) ऐपीसोम

(D) स्फेरोसोम


41. सौली कोशिकाएँ सहायक है-

(A) एंजाइम उत्पादन में

(B) अंड निर्माण में

(C) शुक्राणुओं के परिपक्वन में

(D) अंडाणुओं के परिपक्वन में


42. फैलोपियन नलिका का अंडाशय से निकटस्थ भाग होता है-

(A) संकीर्ण पथ

(B) वायुकोष्ठिका

(C) गर्भाशय ग्रीवा

(D) तुम्बिका


43. आनुवंशिक कूट में कितने कूट होते हैं?

(A) 4

(B) 16

(C) 32

(D) 64


44. लिडिंग कोशिकाएँ पाई जाती हैं-

(A) यकृत में

(B) वृषण की शुक्रजनक नलिकाओं में

(C) वृक्क में

(D) आँत में


45. सर्टोली कोशिकाएँ पाई जाती हैं-

(A) यकृत में

(B) वृषणों मे

(C) अंडाशय में

(D) अग्नाशय ग्रन्थि में


46. कोरक की गुहा कहलाती है-

(A) ब्लास्टोसील

(B) सीलोम

(C) आर्केन्ट्रान

(D) होमीसील


45. सर्टोली कोशिकाएँ पाई जाती हैं-

(A) यकृत में

(B) वृषणों में

(C) अंडाशय में

(D) अग्नाशय ग्रन्थि में


46. कोरक की गुहा कहलाती है-

(A) ब्लास्टोसील

(B) सीलोम

(C) आर्केन्ट्रान

(D) होमीसील


47. परिपक्व मादा युग्मक के बनने की प्रक्रिया है-

(A) शुक्राणुजनन

(B) एक्रोसोम

(C) वीर्य

(D) अंडजनन


48. प्रोजेस्ट्रोजन हॉर्मोन का स्त्रावण होता है-

(A) कॉर्पस कोलोसम से

(B) कॉर्पस यूटेरी से

(C) कॉर्पस ल्यूटियम से

(D) कॉर्पस एब्लीकेन्स से


49. पूर्ण विकसित जंतुओं में सभी संरचनाएँ विकसित होती हैं-

(A) पेशीतंत्र के द्वारा

(B) तंत्रिका तंत्र के द्वारा

(C) परिसंचरण के द्वारा

(D) जनन स्तरों के द्वारा


50. किस जनन परत से रक्त तथा परिवहन तंत्र का उद्भव होता है?

(A) एक्टोडर्म

(B) मीजोडर्म

(C) एंडोडर्म

(D) इनमें कोई नहीं


51. फर्टिलाइजिन प्रोटीन पाये जाते हैं-

(A) अंडाणुओं की सतह पर

(B) शुक्राणुओं की सतह पर

(C) अंडाणुओं के भीतर

(D) शुक्राणुओं के भीतर


52. टैपेटल कोशिका दर्शाती है-

(A) समसूत्री कोशिका विभाजन

(B) अर्द्धसूत्री कोशिका विभाजन

(C) एंडोमाइटोसिस कोशिका विभाजन

(D) एंडोमाइटोसिस तथा बहुगुणिता


53. कॉपर्स ल्यूटियम के द्वारा स्त्रावित होने वाला हॉर्मोन है-

(A) LH

(B) FSH

(C) प्रोजेस्ट्रॉन

(D) इस्ट्रोजन


54. भ्रूण की 16 कोशिकीय अवस्था कहलाती है-

(A) मोरुला

(B) ब्लास्टोमियर

(C) ब्लास्टुला

(D) गैस्टुला


55. इनमें से कौन-सी तकनीक पात्रे निषेचन के अन्तर्गत नहीं आती है?

(A) अंतः कोशिकीय शुक्राणु निक्षेपण

(B) अंतः गर्भाशय वीर्य सेचन

(C) भ्रूण स्थानान्तरण

(D) अंतः गर्भाशयी युक्ति


56. निम्नलिखित में से कौन गर्भाशय के अस्तर में प्रत्यारोपित होता है?

(A) मोरूला

(B) गैस्टूला

(C) युग्मनज

(D) ब्लास्टोसिस्ट


57. कैपेसीटे

शन एक प्राकृतिक क्रिया है, जो होती है-

(A) अधिवृषण में

(B) मादा जनन मार्ग में

(C) शुक्रवाहिनी में

(D) वृषण जालिका में


58. निषेचन आन्तरिक होता है-

(A) तारा मछलियों में

(B) शार्क में

(C) हड्डीदार मछलियों में

(D) उभयचर में


59. एम्निओसेन्टेसिस द्वारा विश्लेषण होता है-

(A) एम्निऑन का

(B) प्रोटीन के अमीनों अम्ल 

(C) एम्निओटिक द्रव का

(D) 'A' और 'B' दोनों का

60. महिलाओं में गौण लैंगिक लक्षण किसके कारण विकसित होते हैं:

(A) एस्ट्रोजेन

(B) ऐन्ड्रोजेन

(C) ऐन्ड्रोजेन का अभाव

(D) एस्ट्रोजेन की अनुपस्थिति

👉अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा तो कमेंट और शेयर जरुर करें।

👉इस आर्टिकल से संबंधित कुछ और सुझाव देने के लिए मुझे कमेंट बॉक्स में सुझाव दे सकते हैं।

Answer
1-B, 2-B 3-B, 4-C, 5-D, 6-C, 7-D, 8-C, 9-B, 10-A, 11-C, 12-B, 13-B, 14-D, 15-A, 

16-B, 17-C, 18-C, 19-C, 20-A, 22-C, 23-B, 24-C, 25-D, 26-A, 27-B, 28-C, 29-A, 30-D, 

31-A, 32-D, 33-C, 34-A, 35-D, 36-A, 37-C, 38-C, 39-B, 40-A, 41-C, 42-B, 43-D, 44-B, 45-B, 

46-B, 47-D, 48-C, 49-D, 50-B, 51-B, 52-D, 53-C, 54-A, 55-D, 56-D, 57-B, 58-B, 59-C, 60-A

Post a Comment

0 Comments

Close Menu