expr:class='data:blog.pageType'>

Ad Code

Responsive Advertisement

वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत (Principle Of Inheritance and Variation) VVI MCQs For Board Exams One Short

वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत
(Principle Of Inheritance and Variation)
(Genetics)
VVI MCQs For Board Exams In One Short


Rishabh Sir - BIOLOGY, Students के लिए एक बेहतरीन Educational Website है।

Rishabh Sir की वेबसाइट Biology Students के लिए एक अनमोल संसाधन है, जो खासतौर पर क्लास 9th, 10th, 11th और 12th (Board Exam) के विद्यार्थियों के लिए डिज़ाइन की गई है। यह वेबसाइट छात्रों को उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए विविध और महत्वपूर्ण सामग्री प्रदान करती है। 

विशेषताएँ:

1. Most Important VVI MCQs:

यहाँ पर आपको सबसे महत्वपूर्ण और अत्यंत आवश्यक Multiple Choice Questions (MCQs) मिलेंगे, जो बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।

2. Latest Model Sets:

वेबसाइट पर नवीनतम मॉडल सेट्स उपलब्ध हैं, जो आपको परीक्षा के पैटर्न और संभावित प्रश्नों की तैयारी में मदद करते हैं

3. Latest Questions Bank:

वेबसाइट पर सबसे नवीनतम प्रश्न बैंक उपलब्ध हैं, जो बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किए गए हैं।

4. Chapter Wise Top Class Notes:

   प्रत्येक अध्याय के लिए उच्च गुणवत्ता वाले नोट्स उपलब्ध हैं, जो समझने में आसान और परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

5. Short Notes:

   संक्षिप्त नोट्स भी उपलब्ध हैं, जो तेज़ी से रिवीजन करने के लिए उपयोगी होते हैं।

6. Formula Chart:

   सभी आवश्यक फॉर्मूले और उनके चार्ट्स भी यहाँ मिलेंगे, जो आपकी तैयारी को और भी आसान बना देंगे।

7. NCERT Solutions:

   एनसीईआरटी की पुस्तकों के सभी प्रश्नों के समाधान यहाँ पर उपलब्ध हैं, जो परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाते हैं।

8. NCERT Short Notes:

   एनसीईआरटी के संक्षिप्त नोट्स भी उपलब्ध हैं, जो समय की कमी में जल्दी रिवीजन के लिए आदर्श होते हैं।

क्यों चुनें Rishabh Sir की वेबसाइट?

विश्वसनीय सामग्री: सभी अध्ययन सामग्री विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई है, जो विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है।

सुविधाजनक पहुँच: वेबसाइट का उपयोग करना बेहद आसान है और यह विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में पूर्ण सहयोग प्रदान करती है।

समय की बचत: वेबसाइट पर उपलब्ध संसाधन समय बचाने में मदद करते हैं, जिससे विद्यार्थी अपने महत्वपूर्ण समय को प्रभावी ढंग से उपयोग कर सकते हैं।

Rishabh Sir की वेबसाइट पर उपलब्ध इन संसाधनों का लाभ उठाकर विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को बेहतरीन बना सकते हैं। यह वेबसाइट आपके अकादमिक सफर में एक महत्वपूर्ण साथी साबित हो सकती है।

Rishabh Sir - BIOLOGY पर 9th, 10th, 11th and 12th के साथ – साथ Competitive Exams जैसे Paramedical, Polytechnic, BCECE, JCECE, NEET, AIIMS, BHU, IIT-JEE के लिए भी High Quality Study Material के साथ Latest Mock Test, Topic Wise & Chapter Wise VVI MCQs, Conceptual Shorts Notes, NCERT Chapter Wise Shorts Notes etc. Provide किया जाता है।

इस आर्टिकल में बिहार बोर्ड (BIHAR BOARD) Class 12th ka Biology Subject के वंशागति तथा विविधता के सिद्धांत (Principle Of Inheritance and Variation) Chapter का VVI MCQs दिया गया है।

इस आर्टिकल में Total 65 MCQs दिया गया है। जो पूर्ण रूप से Board Exam पर आधारित है। इस आर्टिकल में दिए गए MCQs का Answer, Question के नीचे दिया गया है ।

1. मेंडल का द्वितीय नियम है-
(A) पृथक्करण का नियम
(B) प्रभाविता का नियम
(C) बहुजीवी वंशागति का नियम
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
Ans. (A)


2. मेंडल द्वारा दिया गया युग्मकों की शुद्धता का नियम आधारित है-
(A) परीक्षण संकरण
(B) प्रतीप संकरण
(C) एकसंकर संकरण
(D) द्वि-संकरण संकरण 
Ans. (C)

3. मेंडल के नियम का एक अपवाद है-
(A) प्रभाविता
(B) युग्मक को शुद्धता
(C) सहलग्नता
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन
Ans. (C)

4. मेंडल ने कितने लक्षणों का अध्ययन किया?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) तीन
Ans. (C)

5. मेंडल ने प्रतिपादित किया-
(A) सहलग्नता का नियम
(B) आनुवंशिकता का नियम
(C) थर्मोडायनामिक्स का नियम
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)

6. मेंडल अपने प्रयोगों में सफल हुए क्योंकि
(A) उसने मटर के पौधे को चुना
(B) स्वतंत्र लक्षणों का अध्ययन किया
(C) अत्यधिक लक्षणों को चुना
(D) मटर का पौधा द्विलिंगी होता है
Ans. (A)

7. मेंडल के नियमों को तभी लागू किया जा सकता है, जब-
(A) लक्षण सहलग्न हों
(B) जनक शुद्ध ब्रीड हों
(C) F₁ एक संकर अनुपात 2 प्रकार की व्यष्टि दर्शाएँ
(D) विपर्यासी लक्षणों का जोड़ा दूसरे जोड़े पर निर्भर हो Ans. (B)

8. मेंडल ने कार्य किया-
(A) खाद्य मटर पर
(B) जंगली मटर पर
(C) उद्यान मटर पर
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (C)

9. मेंडल सहलग्नता को किस कारण नहीं देख पाए-
(A) सिनेप्सिस
(C) उत्परिवर्तन
(B) विनिमय
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन
Ans. (B)

10. वंशागति का गुणसूत्री सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया?
(A) मेंडल ने
(C) रेजीनेल्ड ने
(B) सटन ने
(D) बोबेरी ने
Ans. (C)

11. इनमें से कौन-सा मेंडल का नियम व्यापक नहीं है?
(A) प्रभाविता का नियम
(B) पृथक्करण का नियम
(C) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (C)

12. मनुष्य (पुरुष) में गुणसूत्र की संख्या है-
(A) 44 + XX
(C) 46 + XY
(B) 44 + XY
(D) 46 + XX
Ans. (B)

13. स्त्री (मनुष्य) में कौन-से गुणसूत्र होंगे?
(A) 44 + XX
(B) 44 + XY
(C) 44+ YY
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)

14. सबसे अधिक तथा सबसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें से कौन हैं?
(A) गुणसूत्र 21 एवं Y
(B) गुणसूत्र 1 एवं X
(C) गुणसूत्र 1 एवं Y
(D) गुणसूत्र X एवं Y
Ans. (C)

15. Y-गुणसूत्र पर स्थित जीन्स है-
(A) उत्परिवर्ती जीन
(C) होलेन्ड्रिक जीन्स
(B) ऑटोसोमल जीन्स
(D) लिंग सहलग्न जीन
Ans. (D)

16. मानव रुधिर AB वर्ग में-
(A) एंडीबॉडी उपस्थिति होते हैं
(B) एंटीबॉडी अनुपस्थित होते हैं
(C) एंटीबॉडी व उपस्थित होते हैं
(D) एंटीबॉडी b उपस्थित होते हैं
Ans. (B)

17. मनुष्य में मात्रात्मक लक्षण का उदाहरण है-
(A) बालों का रंग
(B) त्वचा का रंग
(C) नाक का आकार
(D) आँखों का रंग
Ans. (B)

18. मनुष्यों में लिंग-निर्धारण होता है-
(A) माँ के पोषण द्वारा
(B) पिता की प्रबलता द्वारा
(C) लिंग गुणसूत्रों के विशिष्ट संयोग द्वारा
(D) भ्रूण के विशिष्ट पोषण द्वारा
Ans. (C)

19. मनुष्य में 'ABO' रक्त समूह क्या दर्शाता है?
(A) अपूर्ण प्रभाविता
(B) बहु अलील
(C) सह-प्रभाविता
(D). 'B' और 'C' दोनों 
Ans. (D)

20. मानव नर की आनुवंशिक पहचान की जाती है-
(A) केन्द्रक द्वारा
(B) कोशिकाओं द्वारा
(C) ऑटोसोम्स द्वारा
(D) लिंग गुण सूत्रों द्वारा 
Ans. (D)

21. द्विसंकर परीक्षार्थ संकरण अनुपात क्या है?
(A) 1:1
(B) 7:1:1:7
(C) 1:1:1:1
(D) 1:7:7:1
Ans. (C)

22. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फेनोटाइपिक) अनुपात होता है-
(A) 3:1
(B) 1:2:1
(C) 9:7
(D) 9:3:3:1
Ans. (D)

23. एकसंकर का जेनोटिपिक अनुपात क्या है?
(A) 1:2:1
(B) 3:1
(C) 9:3:3:1
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)

24. एकसंकरण क्रॉस का फीनोटिपीक अनुपात क्या है?
(A) 1:2:1
(B) 3:1
(C) 9:3:3:1
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)

25. F₂ संतति की बाह्यलक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभाविता की स्थिति में क्या होता है?
(A) 3:1
(C) 1:2:1
(B) 2:2
(D) इनमें कोई नहीं 
Ans. (C)

26. एक बालक का रूधिर '0' है तथा उसके पिता का रूधिर वर्ग 'B' है तो उसके पिता का जीन प्रारूप इनमें से कौन होगा?
(A) 1⁰1⁰
(B) 1⁰1B
(C) IBIB
(D) IAIA
Ans. (B)

27. टर्नर्स सिंड्रोम में कितने गुणसूत्र होंगे?
(A) 45
(C) 47
(B) 46
(D) इनमें कोई नहीं 
Ans. (A)

28. क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
(A) 46
(B) 47
(C) 48
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)

29. डाउन्स सिंड्रोम है एक-
(A) मेंडेलियन व्याधि
(B) गुणसूत्रीय व्याधि
(C) दोनों हो सकते हैं
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (B)

30. आनुवंशिकता के नियम को किसने प्रस्तावित किया?
(A) पनेट
(C) मेंडल
(B) मार्गन
(D) बेटसन
Ans. (C)

31. 'आनुवंशिकी' शब्द किसने प्रस्तावित किया?
(A) मेंडल
(B) मार्गन
(C) बेटसन
(D) जोहानसन
Ans. (C)

32. आनुवंशिक पदार्थ का उत्परिवर्तन से प्रभावित होने वाला छोटे-से-छोटा खण्ड है-
(A) रीकॉन
(B) सिस्ट्रॉन
(C) म्यूट्रॉन
(D) एक्सॉन
Ans. (C)

33. प्रथम आनुवंशिकी विआनुवंशिकी के पिता थे-
(A) डी ब्रीज
(B) मेंडल
(C) डार्विन
(D) मॉर्गन
Ans. (B)

34. अर्जित गुणों के वंशागति का सिद्धान्त किनके द्वारा किया गया?
(A) डार्विन
(B) लैमार्क
(C) डे० वरीज
( D) हैकल
Ans. (B)

35. एक जीन के विभिन्न रूपों को कहा जाता है-
(A) पूरक जीन
(B) युग्मविकल्पी
(C) संपूरक जीन
(D) विषम युग्मनज
Ans. (B)

36. एक जीन जोड़ा दूसरे जीन जोड़े के प्रभाव को रोकता है किसमें-
(A) प्रभाविता
(C) एपीस्टेसिस
(B) पॉलीमेरिज्म
(D) अप्रभाविकता
Ans. (C)

37. एक जीन का जोड़ा दूसरे जीन के जोड़े के प्रभाव को रोकता है, जिसे कहते हैं-
(A) प्रभाविता
(B) पॉलिमेरिज्म
(C) एपीस्टेसिस
(D) अप्रभाविता
Ans. (C)

38. जीन विनिमय किस अवस्था में होता है?
(A) जाइगोटीन
(B) पैकीटीन
(C) डिप्लोटीन
(D) लिप्टोटीन
And. (B)

39. इनमें से कौन-सा रक्त समूह सार्वभौमिक रक्तदाता है?
(A) 'A'
(B) 'B'
(C) 'A', 'B'
(D) 'O'
Ans. (D)

40. ZZ / ZW तरह का लिंग निर्धारण किसमें देखा गया है?
(A) घोंघा में
(B) चिलचट्टा में
(C) मोर में
(D) मनुष्य में
Ans.(C)

41. एम्नियोसेन्टेसिस एक प्रक्रिया है-
(A) मस्तिष्क की बीमारी को जानने की
(B) भ्रूण में किसी आनुवंशिक रोग के निर्धारण की 
(C) हृदय में किसी बीमारी के निर्धारण की
(D) 'A' और 'C' दोनों
Ans. (B)

42. एक ही स्थान पर उपस्थित रहने वाले जीन, जिनकी विभिन्न अभिव्यक्ति हो, कहलाते हैं-
(A) बहुअलील
(B) बहुजीन
(C) ओंकोजीन
(D) सहप्रभावित जीन 
Ans. (A)

43. एक सामान्य दृष्टि वाली महिला, जिसके पिता वर्णान्ध हैं, की शादी एक सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से होती है, तब उसके होने वाले पुत्र एवं पुत्री में वर्णान्धता की सम्भावना इनमें से क्या होगी?
(A) 25 प्रतिशत वर्णान्ध पुत्र एवं लक्षण प्रारूपी सभी साधारण दृष्टि वाली पुत्री
(B) 50 प्रतिशत वर्णान्ध पुत्र एवं 50 प्रतिशत सामान्य दृष्टिवाली पुत्री
(C) 50 प्रतिशत वर्णान्ध पुत्र एवं 50 प्रतिशत वर्णान्ध पुत्री
(D) सभी पुत्र सामान्य दृष्टि वाले एवं वर्णान्ध पुत्री 
Ans. (A)

44. एक गुणसूत्र पर अत्यन्त समीप स्थित जिन्स प्रदर्शित करते हैं-
(A) जीन विनिमय नहीं
(B) उच्च जीन विनिमय
(C) मुश्किल से कोई विनिमय
(D) केवल द्वि-विनिमय
Ans. (A)

45. एक बिन्दु उत्परिवर्तन है-
(A) थेलेसीमिया
(B) सिकिल सेल अनीमिया
(C) डाउन संलक्षण
(D) रतौंधी
Ans. (B)

46. एक क्रॉस में 1:2:1 का अनुपात क्या दर्शाता है?
(A) प्रभाविता
(B) अपूर्ण प्रभाविता
(C) संलग्नता
(D) इनमें कोई नहीं -
Ans. (A)

47. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है?
(A) लेप्टीटीन
(B) सायटोकायनेसिस
(C) पैकटीन
(D) डायकायनेसिस
Ans. (C)

48. स्वबहुगुणिता कृत्रिम रूप से प्रेरित की जा सकती है-
(A) कॉलचिन द्वारा
(B) क्लोरोफॉर्म द्वारा
(C) कॉलचिसीन द्वारा
(D) क्लोरोक्विन द्वारा
Ans. (C)

49. दात्र कोशिका अरक्तता प्रदर्शित करता है-
(A) इपिस्टेंसिस
(B) सहप्रभाविता
(C) प्लीओट्रॉपी
(D) अपूर्ण प्रभावित
Ans. (B)

50. 21वें गुणसूत्र के ट्राइसोमी से कौन-सी आनुवंशिक बीमारी होती है?
(A) क्लाइन फेल्टर सिंड्रोम
(B) टर्नर सिंड्रोम
(C) दात्र कोशिका अरक्तता
(D) डाउन सिंड्रोम
Ans. (D)

51. पृथक्करण के सिद्धान्त को और क्या कहते हैं?
(A) प्रभावित का नियम
(B) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
(C) युग्मकों की शुद्धता का नियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (C)

52. मिलेनिन रंगद्रव्य की अनुपस्थिति में दशा उत्पन्न होती है-
(A) वर्णान्धता
(B) रंजक हीनता
(C) फिनॉलं कीटोनूरिया
(D) एल्केप्टोनूरिया
Ans. (B)

53. 'गुणसूत्रीय उत्परिवर्तन का कारण है-
(A) असुगुणिता
(B) बहुगुणिता
(C) भौतिक प्रभाव
(D) ये सब
Ans. (D)

54. अधिकांश उत्परिवर्तन है-
(A) अप्रभावी
(B) हानिकारक
(C) जननीय
(D) ये सभी
Ans. (A)

55. हीमोफीलिया है-
(A) मेण्डेलियन व्याधि
(B) गुणसूत्री व्याधि
(C) 'A' या 'B' में कोई एक
(D) इनमें कोई नहीं
Ans. (A)

56. पुंनेट वर्ग विकसित किया-
(A) मेंडल ने
(B) वाटसन एवं सटन ने
(C) रेजीनेल्ड ने
(D) बोबेरी ने
Ans. (C)

57. हँसियाकार रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है-
(A) α श्रृंखला में वेलीन द्वारा ग्लूटेमिक अम्ल
(B) α श्रृंखला में ग्लूटेमिक एसिड द्वारा वेलीन 
(C) β श्रृंखला में वेलीन द्वारा ग्लूटेमिक अम्ल
(D) β श्रृंखला में ग्लूटेमिक अम्ल द्वारा वेलीन
Ans. (C)

58. समीपस्थ स्थित एक गुणसूत्र के दो जीनों पर होंगे-
(A) दोहरा विनिमय
(B) कोई विनिमय नहीं
(C) मुश्किल से कोई विनिमय
(D) लगातार विनिमय
Ans. (C)

59. कानों पर बाल की बहुलता का जीन पाया जाता है-
(A) X-क्रोमोसोम पर
(B) Y-क्रोमोसोम पर
(C) लिंग निर्धारणीय क्रोमोसोम पर
(D) अलिंग क्रोमोसोम पर
Ans. (B)

60. पूर्ण प्रभाविता अनुपस्थित पाया गया-
(A) मिराबिलिस जलापा में
(B) पाइसम सेटाइवम में
(C) लेथरस ओडेरेटस में
(D) ओइनोथेरा लामार्किआना में
Ans. (A)

61. कई लक्षणों को प्रभावित करने वाला जीन कहलाता है-
(A) एडीटिव
(B) प्लियोट्रॉपिक
(C) एपिस्टेपिक
(D) सप्लीमेन्टरी
Ans. (B)

62. विभिन्नताओं का स्त्रोत है-
(A) समसूत्री
(B) अर्द्धसूत्री
(C) निवेशन
(D) उत्परिवर्तन
Ans. (D)

63. बिन्दु उत्परिवर्तन में एडीनिन ग्वानिन द्वारा प्रतिस्थापित होता है-
(A) इन्वर्शन में
(B) फ्रेम शिफ्ट उत्परिवर्तन में
(C) ट्रांसवर्सन में
(D) ट्रांजिसन में 
Ans. (C)

64. ट्रिटिकम एस्टीवम क्या है?
(A) ट्रिपलोइड
(B) टेट्राप्लोइड
(C) हेक्साप्लोइड
(D) डिप्लोइड
Ans. (C)

65. 'Genetics' शब्द का प्रतिपादन किसने किया?
(A) मेंडल 
(B) बेटसन 
(C) मोर्गन 
(D) डार्विन 
Ans. (B)

Post a Comment

0 Comments

Close Menu